हीरे की तलाश में, मैं सिर्फ कोयला बना रह गया
सुना है कोयले को अंदर से जलते रहने की तरकीब साथ हाती है
जलना तो सिर्फ उनके लिए था जो बाहर से देख रहे थे
बल्कि में तो अपने हर निशान को मुक्त करे जा रहा था उस जलन में
सुना है कोयले की कालिक आँखों से देखि नहीं जाती है
पर वहीँ आँखों को रोशन करती है किसीका काजल बनकर
कोयला ही तो हु समजकर किसीने ठोकर मार दी
तो किसीने मुझ में औषध मिलाकर धुप में सामिल कर लिया
अपने आप को ही समजने में मैं धोका खा गया था में
हिरा ही था मैं जो जलने में काबिल था और मोक्ष के हाथो में था
सुना है कोयले को अंदर से जलते रहने की तरकीब साथ हाती है
जलना तो सिर्फ उनके लिए था जो बाहर से देख रहे थे
बल्कि में तो अपने हर निशान को मुक्त करे जा रहा था उस जलन में
सुना है कोयले की कालिक आँखों से देखि नहीं जाती है
पर वहीँ आँखों को रोशन करती है किसीका काजल बनकर
कोयला ही तो हु समजकर किसीने ठोकर मार दी
तो किसीने मुझ में औषध मिलाकर धुप में सामिल कर लिया
अपने आप को ही समजने में मैं धोका खा गया था में
हिरा ही था मैं जो जलने में काबिल था और मोक्ष के हाथो में था
#कमलम
Comments
Post a Comment