ब्रह्मांड के उस पार देखने की इच्छा ने मुझे
अनुभवियों के कंधो पर लाकर खड़ा कर दिया
थोड़ी देर बाद मेरे कंधे भी भारी होने लगे
ब्रह्माण्ड तो न दिखा पर यातनाए दिखने लगी
में निचे उतरा और थक कर आँखे बांध की
और सारा ब्रह्माण्ड मुझे दिखने लगा
#कमलम
इश्वर ने चलने की शक्ति दी है तो उन्ही के साथ चलने की एक कोशिश!
Comments
Post a Comment